खोजें

Showing posts with label भारतवंशी को शीर्ष अमेरिकी पर्यावरण पुरस्कार. Show all posts
Showing posts with label भारतवंशी को शीर्ष अमेरिकी पर्यावरण पुरस्कार. Show all posts

Sunday, August 18, 2013

भारतवंशी को शीर्ष अमेरिकी पर्यावरण पुरस्कार

वाशिंगटन: जीव विज्ञान एवं कृषि इंजीनियरिंग के भारतीय मूल के एक अमेरिकी प्रोफेसर को अमेरिका के पर्यावरण एवं जल संसाधन से संबंधित एक शीर्ष संस्थान ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुना है.

 टेक्सास ए एंड एम विश्वविद्यालय में जीव विज्ञान एवं कृषि अभियांत्रिकी के प्रोफेसर विजय सिंह को अमेरिकन सोसायटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स इन्वायरमेंटल एवं वाटर रिसोर्स इंस्टीच्यूट की ओर से दिए जाने वाले लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2013 के लिए नामित किया गया है.

1999 में स्थापित यह पर्यावरण एवं जल संसाधन संस्थान अमेरिकन सोसायटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स का असैन्य अभियंत्रण विशेषज्ञता वाला संस्थान है.

विजय सिंह का जन्म 15 जुलाई, 1946 को आगरा में हुआ था. उन्होंने कनाडा के ओंटोरियो स्थित गुएल्फ विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नात्कोत्तर की उपाधि ली और कोलाराडो स्टेट युनिवर्सिटी से पीएचडी की.

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विटवाफेरसरैंड युनिवर्सिटी से डी. एससी भी किया. उन्हें अभी तक कई उल्लेखनीय सम्मान मिल चुके हैं.